Skip to main content

Posts

Showing posts from May 31, 2019

Grhamantree ke taur par kyon chune gae Amit Shah?

जिस व्यक्ति को दो सालों के लिए अपने ही गृह राज्य से बाहर कर दिया गया था आज उसको देश के गृह मंत्रालय की कमान सौंपी गई है। सारी अटकलें खत्म। सब अफ़वाहें बंद। बीजेपी के चाणक्य नरेंद्र मोदी कैबिनेट के दूसरे सबसे अहम पद पर काबिज़ हो गए हैं। विपक्ष की हार २३ मई को हुई थी, लेकिन विपक्ष को अफ़सोस आज के दिन ज्यादा होना चाहिए। अमित शाह और नरेंद्र मोदी की जोड़ी ने गुजरात को जिस तरह से एकरंग किया, राजनैतिक रूप से बीजेपी को गुजरात के कण कण में बसाया - वह विपक्ष के लिए चिंता का बड़ा विषय होना चाहिए।  देश के पहले गृहमंत्री सरदार पटेल ने देश को एकीकृत करने का काम किया था। अब गृहमंत्री के रूप में अमित शाह उस एकीकृत भारत को मजबूत करेंगे या जाति-धर्म-भाषा-संस्कृति के आधार पर इसे तोड़कर एकरंग करेंगे - यह भविष्य बताएगा। आगे पढ़ें