Prashant Kanojia and 4 journalists arrested - Yogi Adityanath Girlfriend Controversy - Mayane kya hain
“क्या उत्तर प्रदेश में तानाशाही की शुरुआत हो चुकी है? क्या बोलने वालों को ज़बान पर ताला और लिखने वालों को हथकड़ियाँ लगा लेनी चाहिए? क्या पत्रकारों को चरण वंदना के अलावा और कुछ नहीं करना चाहिए? क्या महिलाओं, बेटियों को चाहरदीवारी में ही दफ़्न हो जाना चाहिए? लानत योगी आदित्यनाथ।”रेज़ योर वॉइस सेक्शन के अंतर्गत हमारे एक यूज़र का गुस्सा इस तरह से फूटा। इस घटना के बाद पिछले 24 घंटों में 786 लोगों ने योगी आदित्यनाथ की प्रोफाइल विज़िट की है और 81 फ़ीसदी लोगों ने योगी को डाउनवोट किया है। हमने लोगों के गुस्से को समझने का प्रयास किया। आपको बताते हैं।राहुल गाँधी की गर्लफ्रेंड के किस्से याद हैं? अदिति सिंह को लेकर जो अफ़वाहें उड़ी थी वो भी सुना होगा। शशि थरूर की पत्नी के ऊपर मोदी जी का पचास करोड़ की गर्लफ्रेंड वाला कमेंट भी ज़ेहन में होगा। शेयर वेयर भी किया होगा कइयों ने। लेकिन अब सोचना भी मत। क्योंकि आजकल ख़बर चल रही है योगी आदित्यनाथ की गर्लफ्रेंड की। ख़बर का क्या है वीडियो भी चल रही है सो देखी भी होगी। अगर देखी है तो भी सचेत रहिए। क्योंकि इस मामले में पत्रकारों और यहाँ तक कि उनकी पत्न...