हरियाणा के बल्लभगढ़ में परीक्षा देकर लौट रही निकिता तोमर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या का आरोपी तौसिफ और उसका दोस्त रेहान है। ये पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सरकार के फेल सिस्टम की वजह से ऐसी घटनाएं निरंतर सामने आ रही है। लेकिन इस घटना की चर्चा कुछ ज्यादा ही है, क्योंकि इसमें आरोपी मुसलमान है और मृत छात्रा हिन्दू। टीवी मीडिया का सबसे परफेक्ट विषय ही हिन्दू-मुस्लिम है। इसलिए इस घटना को हाथो-हाथ लपक लिया और पूरी घटना को हिन्दू-बनाम मुस्लिम बना दिया। जी न्यूज, रिपब्लिक टीवी, इंडिया न्यूज जैसे चैनलों ने पूरे मामले को मिसलीड करते हुए इस्लामिक कट्टरता से जोड़कर मुसलमानों को टारगेट कर लिया। हेडिंग बनाया- इस्लामिक जिहाद का शिकार हो रही बेटियां, कब तक शिकार होती रहेंगी हिन्दू बेटियां, हिन्दू बेटियों की हत्या के पीछे इस्लाम क्यों पड़ा, ऐसी तमाम हेडिंग जो सीधे तौर पर उकसाती नजर आ रही हैं। हैदराबाद में प्रियंका रेड्डी गैंगरेप में भी ऐसा ही हुआ था, चार आरोपियों में एक मुस्लिम को टारगेट किया गया, पुलिस पर दबाव बढ़ा और उसने एनकाउंटर कर दिया। अ...