Skip to main content

Posts

Showing posts from August 7, 2019

Atal ke BJP aur Maujooda BJP me kya Badla

'चरित्र' की कमजोर भाजपा, 'लक्ष्य की मजबूत' है !   'अपने लक्ष्य पर डटे रहना बड़ी बात है' पिछले दिनों एक खत मिला और उसमें यही बात लिखी थी. फिर तुम्हारा लक्ष्य बाल हो, बारू हो या फिर लादेन ही क्यों नहीं. बस डेट रहो और निशाना साधो. फिर जीत मिले या हार मिले  इसपर कोई ऐतबार नहीं  राह तुम कोई चुनों, बस डटे रहो फिर देखो, तुम जैसा कोई मझधार नहीं.     यह भी जरूर पढ़ें :  370, नेहरू, PoK... शाह ने यूं कांग्रेस को घेरा, J&K बिल पास 370 हटाने के बाद लोग कश्मीर पर चर्चा कर रहे हैं. किसी की तीखी टिपण्णी है, तो कोई व्यंग कर रहा और बचे-खुचे 'ललकार' रहे हैं. 5 अगस्त 2019 को जो भी हुआ उसपर टिपण्णी करना और अपनी राय रखना मैं नादानी, नासमझी और बचकानी हरकत से तौलता हूँ. इसलिए मैं लेख में कश्मीर के संदर्भ में 'मौजूदा भाजपा' की बात करूँगा. चर्चे में कश्मीर ज़रूर होगा लेकिन विषय केंद्रित भाजपा पर होगा.  यह भी जरूर पढ़ें :  मनुवादी सोच पायल तदवी की आत्महत्या की जिम्मेदार है! 'भाजपा' पर ही क्यों ? दरसल हमने वो दौर देखा. जब भाजपा राम मंदिर और कश्म