Skip to main content

Posts

Showing posts from February 22, 2021

"Shadow Pandemic": Predator and Prey

    "Shadow Pandemic": How Gender-based violence increased during Lockdown? Not safe in the womb, not safe in the house, not safe in the streets, not safe in the dark, not safe in the light, not safe in suits, not safe in shorts, not safe in burquas, not safe anywhere, or let us say 'NOT SAFE AMONG MEN'. If we talk about women, she may have realized that she is not safe in the public only until her husband, father, brother, uncle, son, or let us say "men", made her realize that her own house wasn't safe either.   Gender-based violence   is a hidden consequence. It has appeared as a harsh reality when survival becomes the question. The lockdown which was imposed in March, to curb COVID 19 infections, lead to great challenges, mainly faced by women and children. Women individuals suffering violence at home feared unsafe to live because of selfish humans. On one hand, where people were suffering to struggle for their basic needs like food and s

काश कोई सुन पाए अच्छे दिन और रामराज से ज्यादा हमें सुरक्षा चाहिए!

  दुष्कर्म, बलात्कार, रेप , चिरहरण और ना जाने कितने नाम. बलात्कार सिर्फ शरीर के साथ नहीं किया जाता है ये आत्मा को तार- तार कर देने के बराबर है. मरी हुई आत्मा के साथ एक जीते-जागते कंकाल को देखने का दुख पूछो उस परिवार से जो ना मरते मरे हैं, और ना जीते जी सकते हैं. अपने अंदर की हवस को मिटाने के लिए इंसान जानवर बन गया है और चंद घंटों की प्यास बुझाने का मूल्य वो किसी की आत्मा की हत्या कर वसूलता है.   यह भी पढ़े-  सरकारी कंपनियों केे निजी हाथों में जाने से नौकरियों के साथ OBC-SC का आरक्षण भी खत्म हो जाएगा? खैर अब ऐसी वारदातें आम है. हर गली, मोहल्ले और नुक्कड़ की यही कहानी है. हाल ही में एक मुद्दा बहुत सुर्खियों में बना रहा. हाथरस केस जहां 19 साल की दलित लड़की के साथ 4 लड़कों ने सामूहिक दुष्कर्म किया, जीभ काटी और कमर तोड़ दी. 14 दिन बाद पीड़िता ने दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में आखिरी सांस ली. जिसके बाद यूपी पुलिस का जो घिनौना चेहरा लोगों के सामने आया, उसकी किसी ने कल्पना भी न की होगी. लेकिन 14 दिन तक लोगों के रंगों में सजी ये दुनिया, अपनी रफ्तार में चलती रही, मामले के लाइमलाइट में आने के बाद ह