Skip to main content

Posts

Showing posts from March 3, 2021

बंगाल में तीसरे नंबर की पार्टी को एक नंबर बनाने की कोशिश में लगा है गोदी मीडिया

  पश्चिम बंगाल में भाजपा को जितना बड़ा प्रतिद्वंदी बताया जा रहा है असल में उतना बड़ा है नहीं। अब चूंकि भाजपा अपने प्रचार तंत्र के जरिए ही सत्ता तक पहुंचती है इसलिए दिल्ली से लेकर कोलकाता तक की मीडिया को इस काम में लगा दिया गया है कि भाजपा और टीएमसी का सीधा मुकाबला है और उस मुकाबले में भाजपा आगे जा रही है। लेकिन ऐसा कुछ नहीं है। इसके कुछ वाजिब कारण हैं।   भाजपा के फायरब्रांड नेताओं के साथ भाषा की दिक्कत   भाजपा के आधे से अधिक नेता हिन्दी भाषी हैं। अंग्रेजी भी ठीक-ठाक है। लेकिन बांग्ला में सभी की जुबान तंग है। ऐसे में जब वह बंगाल में किसी रैली को संबोधित करते हैं तो वहां की जनता से सीधे तौर पर कनेक्ट नहीं कर पाते। उदाहरण के लिए योगी आदित्यनाथ को ले सकते हैं। उत्तर भारत के किसी भी राज्य में जब चुनाव होता है तो योगी आदित्यनाथ स्टार प्रचारक होते हैं। बंगाल और असम भी इन्हें भेजा जाता है लेकिन जो क्रेज इनका हिन्दी पट्टी के राज्यों में है वह गैर हिन्दी राज्यों में नहीं है। यही कारण है कि पिछले दिनों रोड शो के दौरान भीड़ नदारत रही।    भाजपा का चुनावी नारा 'आत्मघाती'   भाजपा ने नारा दिया

RSS सरकारी संस्थानों में अपने लोगों को भर रहा, चुनाव जीत भी गए तो हम उनसे मुक्त नहीं हो पाएंगे- राहुल

  कांग्रेस के दिग्गज नेता राहुल गांधी कॉर्नेल यूनिवर्सिटी के एक प्रोग्राम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने तमाम ऐसी बातें कही जो देश की जनता को सोचने पर मजबूर कर दिया। सबसे पहले उन्होंने अपनी ही पार्टी की उस गलती को स्वीकार किया जिसे लेकर भाजपा हमेशा हमलावर रही है। राहुल ने अर्थशास्त्री प्रोफेसर कौशिक बासु के साथ बातचीत के दौरान कहा- आपातकाल लगाने का फैसला एक भूल थी। राहुल ने ये भी कहा- आपातकाल के दौरान नागरिकों की आजादी और संवैधानिक अधिकारों को दबा दिया गया।    इसी बातचीत के दौरान उन्होंने कहा- मेरी दादी ने भी माना था कि आपातकाल गलत फैसला था लेकिन तब कांग्रेस ने भारत के संस्थानिक ढांचे पर कब्जा करने की कोशिश नहीं की। राहुल ने इसके लिए पार्टी की विचारधारा का जिक्र करते हुए कहा- कांग्रेस नहीं कर सकती थी लेकिन आज भाजपा ऐसा ही कर रही है। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ यानी आरएसएस अपने लोगों को संस्थानों में भर रहा है। राहुल ने कहा- अगर हम चुनाव में भाजपा को हरा भी देते हैं तो हम   संस्थानों में बैठे लोगों से मुक्त नहीं हो पाएंगे ।  कांग्रेस नेता ने कहा- देश के लोकतंत्र में बड़ा संतुलन संस्थानों