Skip to main content

Posts

Showing posts from April 19, 2021

मुख्तार अंसारी की क्राइम हिस्ट्री, परिवार के कहने पर चलता तो नहीं बनता पूर्वांचल का सबसे बड़ा डॉन

  Author :-   RAJESH SAHU - कौन है मुख्तार अंसारी? - एक स्वतंत्रता सेनानी का पौत्र कैसे बन गया डॉन? - गरीबों का मसीहा या सबसे बड़ा अपराधी? - रास्ते में नहीं तो क्या जेल में होगी मुख्तार की हत्या? - क्या कोर्ट और जांच एजेंसियां उसे नहीं दिलवा सकती सजा? इन सभी सवालों के जवाब आज के इस आर्टिकल में हम विस्तार से बताएंगे। वेब सीरीज मिर्जापुर देखी होगी आपने। कालीन भैया को भी जानते होंगे। उनका धंधा, उनका रुतबा और उनका अपराध सबकुछ एकदम टॉप लेवल का हुआ करता था। कब किसे गोली मार दें, कब किसको धंधा सौंपकर राजा बना दे सबकुछ कालीन भैया के मूड पर डिपेंड करता था। जिधर गुजरते इलाका के लोग खड़े होकर सलामी देते।  कालीन फिल्मी कैरेक्टर है। लेकिन मुख्तार अंसारी रियल कालीन भैया हैं। वैसे यहां थे भी कहा जा सकता है। जिधर से गुजरते थे उधर समर्थक दौड़ पड़ते थे, विरोधी घरों में घुस जाते थे। 18 लोगों की हत्याओं का केस चल रहा। 10 मुकदमे हत्या के प्रयास के चल रहे। गैंगस्टर एक्ट, टाडा, एनएसए, आर्म्स एक्ट व मकोका ऐक्ट भी लगा हुआ है। अपराध की दुनिया के सारे केस लगने के बावजूद मुख्तार पूर्वांचल के एक बड़े हिस्से में पू