Skip to main content

Posts

Showing posts from November 10, 2020

Impact Of Joe Biden's Win On India

  After defeating Donald Trump, it has been confirmed that Joe Biden will the next President and   Kamala Harris will be the next Vice President   of the United States. Beginning on a positive note,   PM Narendra Modi congratulated   the duo for their victory.   Now the question arises, How will Joe Biden's win impact India? Biden may be good for India but can create problems for   PM Narendra Modi . He has been disappointed by the measures that the Indian government has taken with the implementation of the   NRC   in Assam and the passage of the   CAA   into law. Biden wants India to take the necessary steps to restore the   rights of   Kashmiris . He stated that the restrictions on dissent, such as preventing peaceful protests or shutting or slowing down the internet, weakens democracy.    But, the fact that  Kamala Harris  will be the first Indian American Vice President of the United States may change Indian engagement with American politics, as well as the United States’ respo

उच्च जाति का दबंग बंद कमरे में दलितों-आदिवासियों को प्रताड़ित करेगा तो नहीं लगेगा SC-ST एक्ट!

    देश की सबसे बड़ी अदालत सुप्रीम कोर्ट से एक ऐसी खबर सामने आई है जिससे दलितों-आदिवासियों के खिलाफ होने वाले अत्याचार बढ़ सकते हैं. सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि SC-ST जाति के लोगों के खिलाफ अगर कोई व्यक्ति घर के भीतर अपमानजनक बातें करता हो या उसे अपमानित करता हो और यह बात किसी बाहरी व्यक्ति ने न सुनी हो तो   SC-ST एक्ट   नहीं लगेगा.   यानि सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि दलितों और आदिवासियों के खिलाफ की गई अपमानजनक बातें तभी SC-ST एक्ट के तहत आएंगी, जब यह खुलेआम समाज में होगा और घर के लोगों के अलावा मुहल्ले के लोग भी इसे देखेंगे. सिर्फ घर के लोग और रिश्तेदार गवाह नहीं माने जाएंगे.   यह भी पढ़ें-   कहाँ गया 1.25 लाख करोड़ का पैकेज? | Bhagalpur Central University | Bihar Chunav | Bihar Ki Baat 07   लेकिन कई बार ऐसा होता है कि दलित-आदिवासी मजदूरों को बंद कमरे में प्रताड़ना दी जाती है. उन्हें कोई सवर्ण जाति का व्यक्ति घर पर बुलाकर जलील करता है. भद्दी-भद्दी गालियां देता है. ऐसे मामलों में दलित-आदिवासी जाति के लोगों को शिकायत करने के लिए गवाह भी पेश करना होगा. गवाह ऐसा जो समाज का हो. मुहल्ले का ह