Skip to main content

Posts

Showing posts from March 19, 2021

जिस कुलपति को छात्रों की समस्या नहीं सुनाई देती उनकी नीदें अजान से 'हराम' हो रही हैं

  अजान के कारण इलाहाबाद विश्वविद्यालय की कुलपति संगीता श्रीवास्तव की नींद में खलल पड़ रही है. उन्होंने इस समस्या को लेकर ज़िलाधिकारी समेत प्रशासन के कई अधिकारियों को चिट्ठी लिखी है. जिसमें उन्होंने कहा कि रोजाना सुबह लाउडस्पीकर से अजान होने के कारण उनकी नींद खराब होती है. इसके साथ ही वीसी ने आगे कहा कि रमजान शुरू होने पर पूरे महीने तक रोजाना लाउडस्पीकर से अनाउसमेंट होंगी, जिससे नींद में और ज्यादा खलल पड़ेगी. उन्होंने अपनी चिट्ठी में इलाहाबाद हाईकोर्ट का आदेश का हवाला भी दिया है. बता दें कि वीसी संगीता श्रीवास्तव जस्टिस विक्रम नाथ की पत्नी है जो गुजरात हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस हैं.    यह भी पढ़े-  जिन्होंने बैंक से फ्रॉड किया अब उन्हीं को बैंक क्यों सौंपना चाहती है मोदी सरकार?   क्या था इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला अजान के मामले पर कोर्ट ने 2020 को फैसला सुनाया था. जिसमें कोर्ट ने माना था कि अजान इस्लाम का धार्मिक भाग है लेकिन लाउडस्पीकर से अजान देना इस्लाम का धार्मिक भाग नहीं है. इसलिए मस्जिदों के मोइज्जिन यानी (अज़ान देने वाला) बिना लाउडस्पीकर के अजान दे सकते हैं. कोर्ट ने यह फैसला गाज़ीपुर