Skip to main content

Posts

Showing posts with the label dharmendra pradhan

पेट्रोल-डीजल के सहारे छप्पर फाड़ कमाई कर रही मोदी सरकार, क्या देशहित में चुप है जनता ?

  ये देखो मोदी का खेल, महंगा राशन-महंगा तेल   देश में बढ़ती महंगाई को देखते हुए लोगों में बीजेपी के खिलाफ रोष बढ़ता जा रहा है, बीते कुछ दिनों में लगातार जिस तरह से पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी हुई है उससे साफ दिख रहा है कि बीजेपी आम आदमी के साथ खिलवाड़ कर रही है।   जिस वक्त PM नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे उस वक्त उन्होंने तत्कालीइन PM मनमोहन सिंह से अपील की थी कि जो पेट्रोल के दाम बढ़ाए गए हैं उसको वापस करें, सरकार में आने से पहले बीजेपी ने बड़े जोर-शोर से नारा दिया था कि   बहुत हुई पेट्रोल-डीजल की मार, अबकी बार मोदी सरकार! ', आज सरकार बनने के बाद मोदी जी अपना ही वादा भूल गए हैं। आज नरेंद्र मोदी सरकार में पेट्रोल-डीजल के दाम अब तक के सबसे उच्चतम स्तर पर हैं।   कांग्रेस है कीमतों में बेतहाशा बढ़ोतरी के लिए जिम्मेदार?   बढ़ती कीमतों पर बोलने से कुछ बीजेपी नेता जब बच रहे थे तो PM नरेंद्र मोदी ने कहा कि 'पिछली सरकारों ने देश के ऊर्जा आयात पर निर्भरता में कमी पर ध्यान दिया होता तो मध्यम वर्ग पर इतना बोझ नहीं बढ़ता', वहीं वित्त मंत्री निर...

मंहगाई से जनता त्रस्त, मोदी सरकार मस्त, सरकार की प्राथमिकताओं में सिर्फ पूंजीपतियों का भला

  सपा सांसद विशंभर प्रसाद निषाद ने पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से राज्यसभा में पूछा कि नेपाल और श्रीलंका में भारत से सस्ता पेट्रोल है, फिर यहां मंहगा क्यों। पेट्रोलियम मंत्री खड़े हुए उन्होंने कहा- बांग्लादेश व नेपाल में ₹57 से ₹59 रुपए प्रति लीटर केरोसीन मिलती है। भारत में केरोसीन की कीमत  ₹32 प्रति लीटर है।    पिछले सात सालों से देश में यही हो रहा है, आप सवाल कुछ करेंगे जवाब कुछ मिलेगा। विरोध करेंगे तो देशविरोधी और विकासविरोधी बन जाएगें। आज कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड 63.57 डॉलर प्रति बैरल के आसपास है। एक बैरल में 159 लीटर तेल आता है, एक डॉलर की कीमत आज 72.60 रुपए है। ऐसे में एक लीटर कच्चे तेल की कीमत 29 रुपए पड़ी। लेकिन आज देश के कई हिस्सों में पेट्रोल के दाम 90 से 100 के बीच में पहुंच गए हैं।    यह भी पढ़ें :  BPCL एक ऐसी मुर्गी जो रोज दे रही सोने का अंडा, सरकार ज्यादा अंडे पाने के लिए देने जा रही 'बलि'   आप कांग्रेस गवर्नमेंट पर नजर डालेंगे तो पता चलेगा कि साल 2009 से 2014 के बीच कच्चे तेल के दाम 70 से 110 डॉलर के बीच रहे। लेकिन पेट्रो...