Skip to main content

Posts

Showing posts from March 31, 2020

Coronavirus - a disease, thousands of deaths, growing worries, frightened people

कोरोना वायरस से देश में बढ़ रहा खतरा:  कोरोनावायरस (COVID-19 ) , दुनिया के 180 से ज्यादा देशों के लोग इससे प्रभावित है, लाखों लोगों को यह अपनी चपेट में ले चुका है, हजारों लोग इस बीमारी से अपनी जान गँवा चुके है। WHO (World Health Organisation) इस वायरस को   महामारी घोषित   कर चुका है। चीन, इटली, स्पेन, ईरान, जर्मनी, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, UK जैसे कई विकसित देश इस बीमारी के आगे घुटने टेक चुके है। इस वायरस से मरने वालों की संख्या हजारों में है।    हालांकि इन सभी देशों ने इस वायरस को रोकने के लिए हर संभव प्रयास किये थे और कर भी रहे है, लेकिन हालात अब बिगड़ चुके है। अगर भारत की बात की जाए तो यहां भी इस वायरस से संक्रमित लोगों का   आंकड़ा 700 के पार हो चला है और 14 से अधिक लोगों की मौत   भी हो चुकी है। हालांकि यह नंबर बाकी देशों की तुलना में काफी कम है लेकिन ख़तरा गंभीर ही है। इसके रोकथाम के लिए सरकार अपने स्तर पर प्रयास करती दिख रही है।  इन हालात में क्या सही है और क्या गलत: सबसे पहले तो हमें यह समझने की जरूरत है कि जो फैसले सरकार ले रही है वो हमारी भलाई के लिए ले रही है। हमें किसी भी   अफ़व