RSS सरकारी संस्थानों में अपने लोगों को भर रहा, चुनाव जीत भी गए तो हम उनसे मुक्त नहीं हो पाएंगे- राहुल

कांग्रेस के दिग्गज नेता राहुल गांधी कॉर्नेल यूनिवर्सिटी के एक प्रोग्राम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने तमाम ऐसी बातें कही जो देश की जनता को सोचने पर मजबूर कर दिया। सबसे पहले उन्होंने अपनी ही पार्टी की उस गलती को स्वीकार किया जिसे लेकर भाजपा हमेशा हमलावर रही है। राहुल ने अर्थशास्त्री प्रोफेसर कौशिक बासु के साथ बातचीत के दौरान कहा- आपातकाल लगाने का फैसला एक भूल थी। राहुल ने ये भी कहा- आपातकाल के दौरान नागरिकों की आजादी और संवैधानिक अधिकारों को दबा दिया गया।
इसी बातचीत के दौरान उन्होंने कहा- मेरी दादी ने भी माना था कि आपातकाल गलत फैसला था लेकिन तब कांग्रेस ने भारत के संस्थानिक ढांचे पर कब्जा करने की कोशिश नहीं की। राहुल ने इसके लिए पार्टी की विचारधारा का जिक्र करते हुए कहा- कांग्रेस नहीं कर सकती थी लेकिन आज भाजपा ऐसा ही कर रही है। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ यानी आरएसएस अपने लोगों को संस्थानों में भर रहा है। राहुल ने कहा- अगर हम चुनाव में भाजपा को हरा भी देते हैं तो हम संस्थानों में बैठे लोगों से मुक्त नहीं हो पाएंगे।
कांग्रेस नेता ने कहा- देश के लोकतंत्र में बड़ा संतुलन संस्थानों के कारण ही है क्योंकि संस्थान स्वतंत्र रूप से चलते हैं। लेकिन वर्तमान समय में आरएसएस संस्थानों की स्वतंत्रता पर हमला कर रहा है। ये कोई एक दिन की बात नहीं है बल्कि सुनियोजित तरीके से हर दिन हमला किया जा रहा है। लोकतंत्र को कमजोर करने की कोशिश की जा रही है जब ये कमजोर करने में सफल हो जाएंगे तो एक झटके में उसे नष्ट कर देंगे।
राहुल ने इसी बातचीत के दौरान मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की उस बात का जिक्र किया जिसमें कमलनाथ ने कहा था कि उनकी सरकार के वरिष्ठ नौकरशाह उन्हीं के आदेश को नहीं मानते क्योंकि वे सभी आरएसएस से जुड़े हैं। इसके पीछे बड़ी वजह भाजपा का राज्य के भीतर लगातार सत्ता में रहना भी है।
राहुल यही नहीं रुके उन्होंने कहा- हमें संसद में बोलने की अनुमति नहीं है, न्यायपालिका से हम उम्मीद कर नहीं सकते। भाजपा-आरएसएस के पास अकूत पैसे हैं। व्यवसायियों को विपक्ष में खड़े होने की इजाजत नहीं है। मणिपुर में भाजपा विधायकों की सदस्यता चुनाव आयोग रद्द कर चुका था लेकिन राज्यपाल उन्हीं के दम पर सरकार चलने देते हैं। आरएसएस से जुड़े राज्यपाल वहां भाजपा सरकार की मदद कर रहे हैं।
राहुल ने कहा- एक नेता के तौर पर मैं तभी काम कर पाऊंगा जब संस्थानों की मदद हमें मिलेगी। लेकिन निर्वाचन आयोग, न्यायपालिका, प्रेस, नौकरशाही हर जगह आरएसएस के लोग भरे हुए हैं। ऐसे में काम कर पाना संभव ही नहीं होगा। राहुल गांधी ने मिस्त्र के चुनाव का जिक्र किया जिसमें होस्नी मुबारक 97 फीसदी वोटों के साथ जीते थे। राहुल ने कहा- ये हैरान करने वाला है कि कोई नेता इतने भारी अंतर से कैसे जीत सकता है। क्या मतदान में धांधली नहीं हुई थी। राहुल ने कहा- जो मिस्त्र में हुआ अब वही भारत में हो रहा है। उन्होंने किरण बेदी को निशाने पर लेते हुए कहा- जब ये पुड्डुचेरी में राज्यपाल थी तब चुनी हुई कांग्रेस सरकार को काम करने नहीं दिया।
यह भी पढ़ें - बंगाल में तीसरे नंबर की पार्टी को एक नंबर बनाने की कोशिश में लगा है गोदी मीडिया
source: https://www.molitics.in/article/791/congress-leader-rahul-gandhi-attacks-bjp-and-rss
Comments
Post a Comment